![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75027564/photo-75027564.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदाबाज अपने ट्विटर अकाउंट में एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस के इंग्लैंड में रहने वाले सकलेन भी इन दिनों लॉकडाउन में ही अपना वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में घर पर मौज-मस्ती का आनंद भी वह खूब ले रहे हैं। मुश्ताक टि्वटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लंबों बालों वाली विग पहनी हुई है और पूरा मेक अप लगा रहा रखा है। टि्वटर पर उनके इस निराले अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है। गुलाबी रंग के लंबे बालों वाली विग पहनने के साथ-साथ इस पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर ने गुलाबी लिपस्टिक, आई लाइनर और नीले रंग की आई शेडो लगा रखी है। सकलेन का यह मेकअप उनकी बेटी ने किया है, जो मुंह ढककर इस वीडियो में दिखाई दे रही हैं और वह खूब हंस भी रही हैं। इस वीडियो में सकलेन बता रहे हैं कि यह मेकअप आर्टिस्ट कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी ही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले भी उन्होंने मेरा ऐसा ही मेकअप किया था, जिसे आपने खूब पसंद किया था और एक बार फिर उनकी बेटी यही किया है। इसके साथ मुश्ताक ने बताया कि वे भी अपने परिवार के साथ इन दिनों क्वारंटीन में हैं और फिलहाल ऐसे ही सभी को सुरक्षित रहने के लिए घर पर रहना जरूरी है। पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने मुश्ताक के इस वीडियो पर मजे भी लिए हैं। शहजाद ने लाफ्टर वाले तीन इमोजी बनाकर यहां लिखा, 'आप हसीन लग रहे हैं सक्की भाई। बहुत शानदार'
No comments:
Post a Comment