![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75029117/photo-75029117.jpg)
नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व धुरंधर ओपनर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ लगातार वीडियो और फोटो शेयर करते हैं। उन्होंने मंगलवार को भी अपना एक वीडियो क्लिप ट्वीट किया जिसमें वह सनी देओल का फेमस डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। फैंस के बीच 'वीरू' से मशहूर सहवाग ने जिद्दी फिल्म का डायलॉग लिखा और अपना एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें वह हाथ में बैट लिए डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। देखें, उन्होंने साथ ही लिखा कि लॉकडाउन के दौरान घर पर बैठने से किसी का टैलेंट कम नहीं होने वाला है। सहवाग ने लिखा, 'इन हाथों ने सिर्फ हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले। आपका टैलेंट कहीं कम नहीं होगा, इसलिए प्लीज घर पर रहें सुरक्षित रहें। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने को पूरे देश में फिलहाल 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब तक 4000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। देशवासियों से अपने-अपने घरों पर रहने की अपील भी दिग्गज हस्तियां लगातार कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment