![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74991160/photo-74991160.jpg)
नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान अपने घर पर लॉकडाउन के दौरान खाली समय का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। हिंदी में ट्वीट कर हाल में चर्चा में आने वाले पीटरसन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक शख्स पूरी तरह क्रिकेट किट के साथ अपने रूम में पहले शॉट लगाता है और फिर ट्रेडमिल पर सिंगल के लिए दौड़ने लगता है। पीटरसन को यह वीडियो किसी ने वॉट्सऐप पर भेजा। उनके इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इस वीडियो को 1.25 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। पढ़ें, 39 वर्षीय पीटरसन ने लिखा, 'ये जो भी हैं, जीनियस हैं। मुझे वॉट्सऐप पर किसी ने भेजा।' इसके साथ ही उन्होंने हंसी वाली स्माइली भी बनाई। इससे पहले पीटरसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से गुरुवार को सोशल मीडिया पर चर्चा भी की थी। पीटरसन ने भारतीय वनडे और टी20 टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो चैट पर भी बातचीत की थी।
No comments:
Post a Comment