![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74930254/photo-74930254.jpg)
नई दिल्लीमहामारी कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट की तमाम सीरीजें और टूर्नमेंट स्थगित हो चुके हैं। ऐसे में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल () लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए क्रिकेट फैन्स को जोड़कर रखने की कोशिश कर रहा है। आईसीसी ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें 132 छोटी-छोटी तस्वीरें हैं। इस एक फ्रेम में 131 तो की है, जबकि एक की है। अब आईसीसी ने फैन्स को चैलेंज दिया कि इतने सारे केएल राहुल के बीच विराट कोहली कहां हैं, स्पॉट करिए। इसे लगभग दो हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है, जबकि लगभग 30 हजार बार लाइक किया गया है। शुरुआत में कुछ क्रिकेट फैन ने तो इसे एक अप्रैल के तौर पर प्रैंक समझा। एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि आईसीसी के पास भी हमारा समय बर्बाद करने के लिए खूब वक्त है, लेकिन ढूंढने के बाद फैन्स को विराट कोहली की तस्वीर दिख गई। तस्वीर पर अब तक साढे 6 हजार लोगों ने जवाब दिया है।
No comments:
Post a Comment