नई दिल्लीभारतीय बैडमिंटन टीम के हेड कोच पुलेला गोपीचंद ओलिंपिक्स को जारी रखने के विचार से कतई इत्तेफाक नहीं रखते और उन्होंने इसे स्थगित किए जाने की मांग की है। दूसरी ओर, शटलर ने आईओसी के खिलाड़ियों को तोक्यो खेलों की तैयारियां जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी बयान को ‘मजाक’ करार देते हुए कहा कि इसका कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि सरकार ने कोविड-19 के कारण सारे अभ्यास केंद्र बंद कर रखे हैं। कश्यप ने ट्वीट किया, ‘आईओसी हमें अभ्यास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है .. और कैसे? कहां? आप मजाक कर रहे हो।’ कश्यप बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद लौटे हैं और उन्होंने खुद को अलग-थलग रखा है। गोपीचंद का मानना है कि कोरोना के कारण दुनिया अभी जिस अप्रत्याशित संकट का सामना कर रहा है उसे देखते हुए तोक्यो ओलिंपिक्स स्थगित कर देने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मौजूदा हालात में सारी दुनिया अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में सोच रही है, इसलिए परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ओलिंपिक खेलों को स्थगित करना ही बेहतर होगा।’ वर्ल्ड बैडमिंटन महासंघ की इस महीने ऑल इंग्लैंड के आयोजन के लिए कड़ी आलोचना की गई थी। गोपीचंद ने एक इंटरव्यू में पीटीआई से कहा, ‘मुझे ओलिंपिक को लेकर संदेह है। इनके आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। तैयारियां अभी से शुरू होनी चाहिए थीं। इसलिए आईओसी को अभी फैसला करना होगा जिससे हर कोई राहत की सांस ले सके।’ बर्मिंगम से लौटने के बाद खुद अलग-थलग रह रहे गोपीचंद ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि बीडब्ल्यूएफ की तरफ से यह गलत फैसला था कि उसने ऑल इंग्लैंड का आयोजन करके खिलाड़ियों को जोखिम में रखा।’ खिलाड़ियों की आलोचना के बाद बीडब्ल्यूएफ ने अपने सभी टूर्नमेंट 12 अप्रैल तक स्थगित कर दिए।
No comments:
Post a Comment