![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74849003/photo-74849003.jpg)
कोलकातामहामारी घोषित हो चुके कोविड-19 के चलते में की बहुप्रतीक्षित वापसी फिलहाल होती नहीं दिख रही लेकिन उनके बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी को उम्मीद है कि वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना लेंगे। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित हो गया और 21 दिवसीय देशव्यापी बंद के बीच इसके टलने के पूरे आसार हैं। धोनी पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। बनर्जी ने रांची से कहा, ‘मौजूदा हालात में आईपीएल होता नहीं दिख रहा। हमें बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा। धोनी की स्थिति कठिन है लेकिन मेरी सिक्स्थ सेंस कहती है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा जो उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘धोनी के चेन्नै से लौटने के बाद मैंने उनसे बात की और मैं उसके माता-पिता से लगातार संपर्क में हूं। वह फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं और पूरी तरह से फिट हैं।’ भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पहले कहा था कि आईपीएल से धोनी के भविष्य का फैसला होगा। आईपीएल के टलने के आसार के बीच सुनील गावसकर और वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गजों ने दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की वापसी पर सवाल उठाए थे। बनर्जी ने कहा, ‘यह सही है कि उन्होंने पिछले साल जुलाई से कोई टूर्नमेंट नहीं खेला लेकिन उसके पास 538 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है और उन्हें सामंजस्य बिठाने में समय नहीं लगेगा। रांची में सब कुछ बंद है लेकिन वह अपने घर पर फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके पास जिम, बैडमिंटन कोर्ट और रनिंग कोरिडोर सब है।’
No comments:
Post a Comment