![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/23_1580785481.jpg)
खेल डेस्क. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टीम घोषित कर दी। चोट के कारण बाहर हुए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया। वहीं, वनडे में उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिला है। रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 फरवरी को खेले गए आखिरी टी-20 में काफ इंजुरी (मांसपेशियों में खिंचाव) हुई थी।
हाल ही में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इसी के साथ भारत 5 से ज्यादा टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बना। अब दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा, जबकि टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी से वेलिंगटन में होगा।
रोहित को मांसपेशियों में खिंचाव
रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उस वक्त वे 60 रन पर खेल रहे थे। उनकी जगह शिवम दुबे बल्लेबाजी करने उतरे थे। वे फील्डिंग के लिए भी नहीं आए। इससे पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।
वनडे टीम : विराट कोहली(कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment