मेलबर्नऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब के साथ अपना 17वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले ने चेताया है कि अब उनकी नजरें के 20 ग्रैंडस्लैम के रेकॉर्ड पर लगी है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने जोकोविच ने डोमिनिक थिएम को पांच सेटों में हराकर आठवीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता। फेडरर और नडाल ही उनके अलावा ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक ग्रैंडस्लैम आठ या अधिक बार जीत चुके हैं। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा , ‘अपने करियर के इस चरण में मेरे लिये सबसे अहम ग्रैंड स्लैम हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ग्रैंड स्लैम की वजह से ही मैं खेल रहा हूं। मेरी नजरें सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रेकॉर्ड बनाने पर लगी है। यही सबसे बड़ा लक्ष्य है।’
No comments:
Post a Comment