![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73427781/photo-73427781.jpg)
मेलबर्नभारत के शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी प्रज्नेश गुणेश्वरन का में जापान के तात्सुमा इटो के खिलाफ होने वाला पहले दौर का मैच अब मंगलवार को होगा। क्वॉलिफायर में हारने के बावजूद किस्मत के सहारे पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले विश्व में 122वें नंबर के प्रजनेश को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को विश्व में 144वें नंबर के खिलाड़ी से भिड़ना था। अगर प्रजनेश पहले दौर में जीत दर्ज कर लेते हैं तो दूसरे दौर में उनका सामना दिग्गज नोवाक जोकोविच से हो सकता है। पढ़ें, इस बीच महिला एकल में अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की अपनी कवायद में लगीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने दमदार शुरुआत की जबकि पिछले साल की चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी सीधे सेटों में जीत से दूसरे दौर में जगह बनाई।
No comments:
Post a Comment