![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72921916/photo-72921916.jpg)
नई दिल्लीभारतीय टीम और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज कटक के बारामती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 107 रनों से हराते हुए जोरदार कमबैक किया था। कटक में जो भी टीम जीतेगा वनडे सीरीज उसके नाम हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। कब खेला जाएगा भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मैच?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मैच रविवार, 22 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI)के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मुकाबला कटक के बारामती स्टेडियम खेला जाएगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज के तीसरे वनडे मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। संभावित प्लेइंग XI भारत: लोकेश राहुल, रोहित, (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, दीपक चाहर, कुलदीप, युजवेंद्र और मोहम्मद शमी। वेस्ट इंडीज: सुनील अम्बरीश, शाई होप, रोस्टन चेज, हेटमायर, निकोलस पूरन, पोलार्ड (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, खैरी पियरे, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसफ।
No comments:
Post a Comment