![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72922262/photo-72922262.jpg)
नई दिल्लीपूर्व भारतीय ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत को उम्मीद है कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच कटक में सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में काफी रन बनेंगे। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के एक कॉलम में लिखा कि टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में स्पिनर युजवेंद्र चहल को केदार जाधव की जगह मौका मिलना चाहिए। श्रीकांत ने लिखा, 'कटक में भारतीय गेंदबाजी का असली टेस्ट होगा। बल्लेबाजों पर दारोमदार रहेगा। पहले या दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे लगता है कि जो टीम अच्छी बल्लेबाजी करेगी, सीरीज में जीत दर्ज करेगी।' भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और तीसरा और निर्णायक वनडे कटक में आज (रविवार) खेला जाएगा। पढ़ें, उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय स्पिनरों के लिए भी यह एक टेस्ट की तरह होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि प्लेइंग-XI में युजवेंद्र चहल को केदार जाधव की जगह मौका मिलना चाहिए। पूर्व ओपनर ने लिखा, 'विनिंग कॉम्बिनेशन में किसी तरह का बदलाव आसान नहीं होता, लेकिन मुझे लगता है कि युजवेंद्र चहल को केदार जाधव की जगह मौका देना चाहिए। नंबर-6 पर केदार बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। चहल और कुलदीप यादव मेहमान टीम के बल्लेबाजों के सामने सवाल खड़े कर सकते हैं।' पढ़ें, कटक के बाराबती स्टेडियम में विराट ने अब तक 4 मैच खेले हैं और केवल 34 रन बनाए हैं। इस सीरीज में भी विराट कुछ खास नहीं कर सके और उन्होंने चेन्नै (पहले वनडे) में 4 रन बनाए जबकि विशाखापत्तनम (दूसरे वनडे) में खाता खोले बिना ही पविलियन लौट गए। दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने शतक जड़े और दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई। श्रीकांत ने लिखा कि उन दोनों को बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह जोड़ी सफेद गेंद के क्रिकेट में इसी तरह बनी रहेगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी।
No comments:
Post a Comment