![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72921771/photo-72921771.jpg)
रूपेश रंजन सिंह, नई दिल्लीरणजी ट्रोफी के पहले दो मैचों में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली ऐंड जिला क्रिकेट असोसिएशन () ने भारत के पूर्व स्पिनर को सुमित नरवाल की जगह क्रिकेट सलाहाकर समिति (सीएसी) का चेयरमैन बना दिया है। शनिवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें मनिंदर के अलावा परविंदर अवाना और रोबिन सिंह जूनियर को भी सीएसी से जोड़ा गया। इसके अलावा रणजी ट्रोफी टीम के सपॉर्ट स्टाफ में योगेश सचदेवा को असिस्टेंट कोच के तौर पर जोड़ा गया। हितेश शर्मा को दिल्ली अंडर-23 टीम का हेड कोच बनाया गया और अरविंद को बोलिंग कोच पद दिया गया। पढ़ें, राजू शर्मा को अंडर-19 टीम का कोच बनाया गया है, जबकि मनोज चौहान को बोलिंग कोच बनाने का फैसला किया गया।
No comments:
Post a Comment