![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72862421/photo-72862421.jpg)
मुंबईभारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम ने तीन देशों के फुटबॉल टूर्नमेंट के तीसरे और अंतिम लीग मैच में थाइलैंड को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम फाइनल में पहुंच गई जहां उसका मुकाबला गुरुवार को स्वीडन से होगा। स्वीडन ने टूर्नमेंट के पहले लीग मैच में भारत को 3-0 से हराया था। स्वीडन ने थाइलैंड को 3-1 से मात दी थी। फाइनल में पहुंचने के लिए थाइलैंड टीम को बस ड्रॉ खेलने की जरूरत थी। पढ़ें, दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के पहले मिनट में उसकी गोलकीपर प्वारिसा भारतीय खिलाड़ी के हवाई शॉट को ठीक से कलेक्ट नहीं कर सकीं और गेंद उनके हाथ से छिटककर थाइलैंड टीम के गोलपोस्ट के भीतर चली गई।
No comments:
Post a Comment