![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/17/team730_1576579216.jpg)
भारतीय टीम ओलिंपिक में आठ स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुकी हैं। टीम 1980 मॉस्को ओलिंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद अब तक कोई भी पदक अपने नाम नहीं कर सकी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ओलिंपिक में एकमात्र पदक (स्वर्ण) 1976 में जीती थी।
भारतीय पुरुष टीम के मुकाबले
तारीख किसके खिलाफ
26 जुलाई ऑस्ट्रेलिया
28 जुलाई स्पेन
30 जुलाई अर्जेंटीना
31 जुलाई जापान
महिला टीम के मुकाबले
तारीख किसके खिलाफ
25 जुलाई नीदरलैंड
27 जुलाई जर्मनी
29 जुलाई ग्रेट ब्रिटेन
31 जुलाई आयरलैंड
1 अगस्त दक्षिण अफ्रीका
भारत ने रूस को हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था
एफआईएच के मुताबिक, पुरुष टीम का स्वर्ण पदक मैच 6 अगस्त और महिला टीम का स्वर्ण पदक मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। वर्ल्ड नंबर-5 भारतीय पुुरुष टीम ने भुवनेश्वर में रूस को 11-3 (एग्रीगेट स्कोर) से हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। दूसरी ओर, महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-9 भारतीय टीम ने टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने के लिए अमेरिका को 6-5 (एग्रीगेट स्कोर) से हराया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment