![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/18/icc-fixing-final_1576642460.png)
दुबई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार की इस बात की पुष्टि की कि वहकतर टी-10 प्रीमियर लीग में फिक्सिंग की जांच कर रहा है।आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर के बयान के मुताबिक, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम के मालिकाना हक और आयोजन समिति में हुए बदलाव ने खतरे की घंटी बजा दी थी।
इसके बाद जांच शुरू की गई। इसमेंकतर और दुनिया भर में फैले ऐसे कुछ लोगों के नाम सामने आए, जिन्होंने इस लीग में भी फिक्सिंग की पूरी तैयारी कर रखी थी। इसलिए एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने नए सिरे से मामले की जांच शुरू की। सोमवार को खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में फाल्कन हंटर्स ने स्विफ्ट गैलोपर्स को 4 विकेट से हराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment