![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72865722/photo-72865722.jpg)
विशाखापत्तनमभारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। मुकाबले में वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मेजबान टीम के कप्तान ने बताया कि इस मुकाबले के लिए 1 बदलाव है और शिवम दुबे की जगह पेसर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है। 3 मैचों की इस सीरीज के पहले वनडे में वेस्ट इंडीज ने जीत दर्ज कर बढ़त बना ली थी। अब विराट कोहली की टीम की कोशिश सीरीज में बराबरी की है। रोहित-राहुल ओपनिंग को उतरेरोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनिंग को उतरे। विंडीज टीम के पेसर शेल्डन कॉटरेल को कप्तान कायरन पोलार्ड ने गेंद थमाई जो पहला ओवर करेंगे। कॉटरेल की पारी की दूसरी गेंद वाइड रही जिससे भारत का खाता खुला। रोहित ने 5वीं गेंद पर दो रन दौड़कर पूरे किए और अपना खाता खोला। टॉसवेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय टीम में 1 बदलाव है, शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, वेस्ट इंडीज टीम में 2 बदलाव हैं। सुनील अम्बरीस की जगह इविन लुईस और खैरी पिएरे को हेडन वॉल्श की जगह प्लेइंग-XI में मौका दिया गया है। विराट में दमभारतीय कप्तान विराट कोहली का इस मैदान पर 139 का औसत है, उन्होंने यहां 5 वनडे पारियों में 3 सेंचुरी समेत कुल 556 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही 24 अक्टूबर 2018 को नाबाद 157 रन की पारी खेली थी और वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। मौसममैच में बारिश के खलल डालने के आसार नहीं हैं, यह अच्छी बात है। अलबत्ता विशाखापत्तनम में उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है। पिचबैटिंग के लिए विशाखापत्तनम की पिच उम्दा मानी जाती है। गेंद का उछाल एक जैसा रहता है जिससे बल्लेबाज अपने शॉट खेल सकते हैं। शुरुआत में विकेट धीमी रहेगी, लेकिन फ्लडलाइट्स में बैटिंग आसान हो सकती है क्योंकि तब तक ओस का फैक्टर काम करेगा। प्लेइंग XI भारत:रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप, शमी वेस्ट इंडीज: शाई होप, इविन लुईस, हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, अल्जारी जोसफ, शेल्डन कॉटरेल
No comments:
Post a Comment