![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72911916/photo-72911916.jpg)
नई दिल्ली भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच रविवार को कटक के बारामती स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच विंडीज ने जीता था, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जोरदार जीत दर्ज करते हुए वापसी की थी। इस तरह दोनों ही टीमें सीरीज में एक-एक से बराबरी पर हैं। टीमें कटक पहुंच चुकी हैं। इस बीच धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा ने शनिवार को अपनी पत्नी को बड़े खास अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने अपने ट्विटर पेज पर 4 तस्वीरें शेयर करते हुए वाइफ रितिका सजदेह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक प्यारा सा मेसेज भी रितिका के लिए लिखा और उन्हें अपनी लाइफ का गेम चेंजर बताया। पिछले मैच में सेंचुरी लगाने वाले इस बल्लेबाज ने लिखा,'जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, मेरा प्यार, मेरी मजबूती और गेम चेंजर। समायरा और मुझे आप पर गर्व है।' उल्लेखनीय है कि टीम के रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा था। उन्होंने 138 गेंदों में खेली गई 159 रनों की पारी के दौरान कई रेकॉर्ड बनाए और टीम की जीत सुनिश्चित की थी। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। अब जबकि दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं तो कटक वनडे फाइनल की तरह होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले टी-20 इंटरनैशनल सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से विंडीज को परास्त किया था।
No comments:
Post a Comment