![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72911580/photo-72911580.jpg)
नई दिल्लीइंडियन सुपर लीग में चेन्नैयिन एफसी के फुटबॉलर का डांस करते हुए एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वांसपोल ने अपनी टीम की जीत के बाद शुक्रवार को जमकर डांस किया। उनके इस विडियो को आईएसएल के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया। वांसपोल को इस विडियो कैप्शन में 'एडविन डांसपोल' लिखा गया है। उन्होंने कई अच्छे डांस स्टेप्स किए। एक मिनट के इस विडियो में वांसपोल काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। पढ़ें, 27 साल के वांसपोल अपनी टीम के लिए मिडफील्डर और विंग बैक के तौर पर खेलते हैं। विडियो में वह पैंट-शर्ट और फॉर्मल शूज पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने डांस के बाद फैंस से हाथ भी मिलाया। चेन्नै ने केरल को दी मातचेन्नै टीम ने पहले हाफ में किए गए तीन गोल की मदद से शुक्रवार को आईएसएल के छठे सत्र के मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स को 3-1 से करारी शिकस्त दी। चेन्नै टीम आईएसएल के इतिहास में अपने घर में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं हारी थी और टीम ने इस बार भी अपना अजेयक्रम बरकरार रखा है। घरेलू टीम के लिए आंद्रे शेम्बरी ने चौथे, लालियानजुआला चांग्ते ने 30वें और वाल्सकिस ने 40वें मिनट में किए। मेहमान केरला ब्लास्टर्स के लिए कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 15वें मिनट में एकमात्र गोल किया।
No comments:
Post a Comment