![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/21/serena-williams1_1576896336.jpg)
बोका रेटन (अमेरिका). जनवरी में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले टेनिस खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के कोच पैट्रिक मोराटोग्लू उन्हें इस बार अलग तरीके से तैयार कर रहे हैं। इस सेशन में सेरेना अमेरिका के महान बॉक्सर माइक टायसन के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कर रही हैं।
सेरेना ऑस्ट्रेलियन ओपन की सबसे सफल खिलाड़ी हैं। वे ओपन एरा में 7 बार यहां चैंपियन बनी हैं। पैट्रिक के प्री-सीजन ट्रेनिंग सेशन में सेरेना और 15 साल की कोको गॉफ एक साथ ट्रेनिंग कर रही हैं।
पारंपरिक ट्रेनिंग की जगह टीम-बिल्डिंग कैंप लगाया
पैट्रिक ने कहा, ‘‘मैपारंपरिक ट्रेनिंग नहीं देना चाहता था। इसलिए खिलाड़ियों के लिए टीम-बिल्डिंग कैंप लगाया है। इसमें सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा भी हैं। इसके अलावा फिटनेस गुरू, मनोरंजन और खेल की दुनिया के बड़े लोग को भी बुलाया गया है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment