![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/90183490/photo-90183490.jpg)
बेंगलुरु: दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए खौफ () ने श्रीलंका के खिलाफ जारी डे-नाइट टेस्ट (IND vs SL Day Night Test) में भी घातक बॉलिंग की। उन्होंने महज 24 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए मेहमान टीम को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 109 रनों पर ऑलआउट होने के लिए मजबूर कर दिया। पहली पारी में 252 रन बनाने वाले भारत ने 143 रन की बढ़त हासिल की। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 24 रन देकर पांच जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए। दूसरे दिन देखा जाए तो भारतीय गेंदबाजों ने 5.5 ओवर की बॉलिंग ही की। 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने निरोशन डिकवेला को पंत के हाथों कैच आउट कराया। वह 38 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। यह बुमराह का पारी में 5वां विकेट रहा। यही नहीं, उनका यह इंटरनेशनल लेवल पर 300वां विकेट भी रहा। टेस्ट में उनके नाम 120 विकेट हो गए हैं, जबकि वनडे में 113 और टी-20 में 67 विकेट दर्ज हैं। रोचक बात यह है कि बुमराह के टेस्ट करियर का 8वां फाइव विकेट हॉल रहा, लेकिन भारत में यह सिर्फ पहला है। इससे पहले बुमराह के नाम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में दो-दो बार फाइव विकेट हॉल रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया में एक बार यह कमाल किया। तेज गेंदबाज के तौर पर यह श्रीलंका के खिलाफ किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम था। उन्होंने 2015 में कोलंबो में 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे। श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ तेजी गेंदबाजी (भारत) ऐसी है...
- 5/24: जसप्रीत बुमराह, बेंगलुरु (2022)
- 5/54: ईशांत शर्मा, कोलंबो (2015)
- 5/72: वेंकटेश प्रसाद, कैंडी (2001)
- 5/72: जहीर खान, मुंबई (2009)
No comments:
Post a Comment