![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/90185644/photo-90185644.jpg)
बेंगलुरु: () का बल्ला उनसे बहुत ज्यादा ही रूठ गया है। दो साल से ज्यादा वक्त गुजर गया है जब कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान जब श्रीलंका के खिलाफ ( Test) बेंगलुरु में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए पहुंचे तो उम्मीद थी कि अपने इस दूसरे घर कहे जाने वाले एम. चिन्नास्वामी मैदान पर वह कुछ कमाल कर दिखाएंगे। लेकिन दोनों पारी में वह ऐसा नहीं कर सके। संयोग की बात यह रही कि कोहली दोनों पारियों में LBW हुए। दोनों बार गेंद नीची रही कोहली एक जैसा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। कोहली चूंकि टेस्ट में लंबे अर्से से बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं ऐसे में उनका औसत भी लगातार नीचे आ रहा है। और अब कोहली का बल्लेबाजी औसत 50 से भी कम हो गया है। अगस्त 2017 में कोलकाता के खिलाफ उनका औसत 50 से नीचे गया था। उसके बाद 40 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे गया है। विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत अब 49.95 हो गया है। पांच साल में पहली बार कोहली का औसत इतना कम हुआ है। कैसे आउट हुए विराट बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने कोहली को विकेटों के सामने पकड़ लिया। कोहली बैकफुट पर गए और गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं उछली और जाकर उनके पैड से लगी। कोहली के चेहरे पर हताशा भरी मुस्कान थी। वह पहली पारी में भी इसी अंदाज में आउट हुए थे। यह गेंद लेग स्टंप पर टकरा रही थी। कोहली के 71वें शतक का इंतजार और लंबा होता जा रहा है।
No comments:
Post a Comment