![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89479516/photo-89479516.jpg)
नई दिल्ली: () का पहला सीजन 20 से 29 जनवरी तक खेला गया। भारत (), पाकिस्तान () और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के कई देशों के रिटायर्ड क्रिकेटरों ने अपने धांसू प्रदर्शन से इस लीग में चारचांद लगा दिए। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी BARC इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मस्कट में खेले गए लीजेंड लीग को दुनियाभर के 703 मिलियन यानी 70 करोड़ यूजर्स ने देखा। बार्क के आंकड़ों के अनुसार, लीजेंड लीग के पहले सीजन ने भारत में स्पोर्ट्स चैनलों पर किसी भी अंतरराष्ट्रीय टी-20 लीग (भारत के बाहर आयोजित) के लिए सबसे अधिक दर्शकों के साथ इतिहास रच दिया है। लीजेंड लीग के ऑर्गेनाइजर रमन रहेजा की मानें तो इस सीजन की ऐवरेज रेटिंग किसी भी इंटरनेशनल टी20 लीग से 300 फीसदी ज्यादा है। भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में 140 मिलियन यानी 14 करोड़ यूजर्स ने लीजेंड लीग के पहले सीजन को लाइव टीवी पर देखा। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में 50 मिलियन यानी 5 करोड़ लोगों ने इसका प्रसारण टेलीविजन पर देखा। बता दें कि लीजेंड लीग के पहले सीजन की शुरुआत 20 जनवरी 2022 को हुई, जबकि पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला गया था। उल्लेखनीय है कि पहले सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देशों के 54 पूर्व क्रिकेटर्स ने भाग लिया। इन क्रिकेटर्स को तीन (इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स) अलग-अलग टीम में बांटा गया था।
No comments:
Post a Comment