IND vs WI 2nd ODI: भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा (4/12) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd ODI score) को 44 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत के 237 रनों के जवाव में वेस्टइंडीज टीम 46 ओवरों में 193 रनों पर सिमट गई थी।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Dance) फील्ड पर हर मोमेंट को एंजॉय करते हैं। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd ODI) के बीच हुए दूसरे वनडे के दौरान जब उन्होंने मैच का सबसे महत्वपूर्ण कैच लपका तो वह खुद को डांस करने से नहीं रोक सके। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में उन्होंने वॉशिंगटन सुदर की गेंद पर ओडियन स्मिथ का कैच लपका, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद कोहली अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के श्रीवल्ली डांस मूव्स को कॉपी करते नजर आए। इस मोमेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
<iframe src="https://ift.tt/ZWSIvBo" width="800" height="550" frameborder="0" scrolling="no"></iframe>
Virat Kohli dancing. https://t.co/5kyBbRsHGn
— CricketMAN2 (@man4_cricket) 1644422830000
Virat kohli was just just following the trend 😂 https://t.co/otUBGYAMhL
— Unobtrusive_17🇮🇳 (@unobtrusive_178) 1644466059000
No one can enjoy the each and every moment in the game like @imVkohli 😍 https://t.co/tXFNl93nfK
— 👑 (@vijaypvkb_) 1644422855000
@man4_cricket Kohli 😭😂😂 😂 😂 😂 https://t.co/eRvImCgRaP
— 🧸PARVEZ🕊️(Dead ☬ user) (@ParvezKohli18) 1644422912000
No comments:
Post a Comment