![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2088732738/photo-88732738.jpg)
1983 में भारतीय क्रिकेट टीम को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव का आज 63वां जन्मदिन है। भारत के पहले विश्व विजेता कप्तान को दुनियाभर से जन्मदिन की बधाई मिल रही है।
![Kapil dev birthday: कपिल देव का आज 63वां जन्मदिन, हर किसी ने अपने अंदाज में किया विश Kapil dev birthday: कपिल देव का आज 63वां जन्मदिन, हर किसी ने अपने अंदाज में किया विश](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-88732738,width-255,resizemode-4/88732738.jpg)
नई दिल्ली
कपिल देव निखंज का जन्म 6 जनवरी 1959 को हुआ था। 2002 में विजडन ने इंडियन क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी में शामिल किया था। कपिल देव 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे। इन्होंने 1994 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उस समय यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इनका यह रिकॉर्ड सन 2000 में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर कर्टनी वॉल्श ने तोड़ा था। कपिल को हिंदुस्तान समेत दुनियाभर के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर बधाई दे रहे हैं।
Many happy returns of the day Kapil paaji. Wish you the best of health and a great year ahead. https://t.co/ukfIogiB1N
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) 1641454527000
Wishing my captain and the legendary all rounder Kapil paaji a very happy birthday. #KapilDev @therealkapildev https://t.co/S1tz32Nd9v
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) 1641463404000
Happy Birthday Kapil Paaji @therealkapildev .. Wish you loads of Happiness & Good Health 🤗🙌#HappyBirthdayKapilDev 🥳 https://t.co/ioxo6rE7YT
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) 1641446781000
356 international matches 👍 9,031 international runs 💪 687 international wickets ☝️ Here's wishing… https://t.co/xdXaT0Svc6
— BCCI (@BCCI) 1641441708000
Happy birthday @therealkapildev paji 🇮🇳🇮🇳🏏🏏 Respect 🙏🙏❤️❤️ https://t.co/XI0DA1BW8T
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) 1641449790000
No comments:
Post a Comment