![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88732503/photo-88732503.jpg)
नई दिल्लीटेस्ट टीम के कप्तान फिलहाल टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में हैं। उन्होंने वहां से एक तस्वीर शेयर करते हुए मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा- जन्मदिन की बधाई मां...। तस्वीर में वह मां के साथ गोल्डन टेंपल में दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर उस वक्त की है, जब वह 2016 में फैमिली के साथ गोल्डन टेंपल गए थे। विराट कोहली अक्सर अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां सरोज कोहली और पिता प्रेम कोहली के सघर्ष को देते हैं। वह मां के साथ अनमोल पलों को भी शेयर करते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में वह फिटनेस की समस्या की वजह से नहीं खेल पाए हैं। वह पीठ में खिंचाव की समस्या की वजह से बाहर हुए हैं। हालांकि, बुधवार को राहुल द्रविड़ के साथ प्रैक्टिस करते दिखे थे। माना जा रहा है वह 11 जनवरी से केपटाउन में होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट में खेलेंगे। चेतेश्वर पुजारा ने भी इस बारे में कहा था कि वह तेजी से फिटनेस हासिल कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग 3 वर्ष से उनकी फॉर्म अच्छी नहीं रही है। उन्होंने 2019 में आखिरी बार शतक बनाया था उसके बाद से वह तिहाई अंकों तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं।
No comments:
Post a Comment