![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2088876106/photo-88876106.jpg)
तो क्या यह मान लिया जाए कि रहाणे का करियर खत्म हो गया। क्या वह अपने करियर की आखिरी पारी खेल गए। अब भारत को आगामी टेस्ट सीरीज घर पर खेलनी है। जहां टीम इंडिया मध्यक्रम में जरूर नए युवाओं को मौका देना चाहेगी।
![फिर फेल अजिंक्य रहाणे, सोशल मीडिया पर तो लोगों ने संन्यास ही दिलवा दिया फिर फेल अजिंक्य रहाणे, सोशल मीडिया पर तो लोगों ने संन्यास ही दिलवा दिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-88876106,width-255,resizemode-4/88876106.jpg)
केपटाउन
लगता है अजिंक्य रहाणे से किस्मत रूठी हुई है। साउथ अफ्रीकी दौरे के आखिरी मैच की आखिरी पारी में वह फिर फेल हुए। महज 1 रन पर पवेलियन चलते बने। रबाडा की बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर वेरेइने के पास गई। वह कैच तो नहीं कर पाए पर उन्होंने किसी तरह इस गेंद तक अपना हाथ पहुंचा दिया। स्लिप में खड़े कप्तान डीन एल्गर तो जैसे इसी मौके की तलाश में थे। उन्होंने रीबाउंड पर गेंद को आसानी से लपक लिया।
In loving memory of Ajinkya Rahane https://t.co/VEmiaIEOHy
— maelstrom (@originalmiks) 1642063531000
After watching the batting of Ajinkya Rahane and Cheteswar Pujara :- #PURANE #INDvsSA #AjinkyaRahane https://t.co/lmhhsZ00N5
— Innocent Child (@bholaladkaa) 1642064626000
Fans to rahane and pujara : #INDvsSA #PURANE https://t.co/7D2wQEoHbn
— Prathamesh (@Memesrestic) 1642064226000
ajinkya rahane's wagon wheel in tests https://t.co/SuNcYlnfsx
— tanu (@castledstub) 1641903456000
#SAvIND #INDvsSA #PURANE Pujara hadn't taken off his pads meanwhile Ajinkya Rahane arrives back, Pujara : https://t.co/yUyyKRrCYZ
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) 1642064384000
No comments:
Post a Comment