![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88125952/photo-88125952.jpg)
नई दिल्ली न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे का वक्त लगभग पूरा हो गया है। डूल को लगता है कि लंबे समय के लिए श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी लगातार अपना दावा मजबूत कर रहे हैं। रहाणे बीते काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं। भारत को इस महीने के आखिर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। डूल को लगता है कि अय्यर, जिन्होंने अपनी पहली ही टेस्ट पारी में शतक लगाया था, को साउथ अफ्रीका दौरे पर रहाणे की जगह शामिल किया जा सकता है। मुंबई टेस्ट में भारत की न्यूजीलैंड पर 372 रन की शानदार जीत के बाद डूल ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्टस से बातचीत में रहाणे की फॉर्म को लेकर अपनी राय रखी। 'यह हवाई जहाज के लॉयल्टी कार्ड पॉइंट्स की तरह हैं, कभी न कभी ये समाप्त हो जाते हैं। मैं जानता हूं कि रहाणे एक चैंपियन इनसान हैं। मैं यह भी जानता हूं कि टीम तैयार करने में उनका अहम किरदार है। और वह लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं। लेकिन 29 पारियों में उनसे कहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर जाना पड़ा है। मैं जानता हूं कि विदेशों में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है लेकिन मुझे लगता है कि उनका वक्त अब गुजर चुका है।' 33 वर्षीय रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में 35 और 4 रन की पारियां खेलीं। इसके बाद मुंबई में वह हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण नहीं खेले। डूल ने आगे कहा, 'वह लगातार एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं और मैं नहीं जानता है कि क्या वह उतने ही अच्छे खिलाड़ी हैं जितने वह तीन या चार साल पहले हुआ करते थे। जब युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर अपना दावा पेश कर रहे हों तो उन्हें मौका मिलना चाहिए।' ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रेयस अय्यर को आने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। रहाणे काफी बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं और ऐसे में अय्यर को उनकी जगह का दावेदार माना जा रहा है। अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दोनों टेस्ट मैच में खेले। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। कानपुर में उन्होंने पहले टेस्ट में सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई। 27 वर्षीय अय्यर सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 50.50 के औसत से 202 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने बीते साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शानदार सेंचुरी लगाई थी। उसके बाद से वह सिर्फ दो हाफ सेंचुरी ही लगा पाए हैं। बीती 29 पारियों मं उनका औसत 24 का रहा है। उनका कुल टेस्ट औसत अब 40 से भी नीचे आ गया है। ऐसा उनके टेस्ट करियर में पहली बार हुआ है। साइमन डूल को लगता है कि रहाणे का औसत भारतीय टीम द्वारा तय किए गए पैमानों पर खरा नहीं उतरता है। उन्होंने कहा, 'अगर बीती 29 पारियों रहाणे का औसत 34 या 35 का होता और इसमें दो तीन सेंचुरी होतीं तो मैं आपसे कहता कि रहाणे को टीम में रखिए। लेकिन जब 29 पारियों में आपने एक सेंचुरी लगाई हो और आपका औसत 24 का हो, तो मुझे नहीं लगता कि यह काफी है।' डूल ने आगे कहा, 'भारतीय टीम जो पैमाने तय करती है, ये नंबर्स सही मायनों में बहुत कम हैं और अब वक्त आ गया है कि किसी युवा खिलाड़ी को जगह दी जाए। यह बहुत मुश्किल फैसला है लेकिन मैं श्रेयस अय्यर के साथ जाऊंगा।'
No comments:
Post a Comment