![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88123150/photo-88123150.jpg)
मुंबई भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसके बावजूद सब्सिट्यूट फील्डर के रूप में उन्होंने ऐसा काम किया आप उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार फील्डिंग करते हुए पांच रन बचाए। इसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम भी मिला। यह घटना भारत की पहली पारी के 47वें ओवर के दौरान हुई। विलियम समरविले के ओवर की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शानदार शॉट लगाया और गेंद डीप-मिडविकेट के क्षेत्र में गई। ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए चली जाएगी। लेकिन सब्सिट्यूट फील्डिंग कर रहे मिशेल सैंटनर ने कमाल की फील्डिंग करते हुए गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोक लिया। सैंटनर के इस प्रयास की वजह से अय्यर को इस गेंद पर सिर्फ एक ही रन मिला। मैच के बाद सैंटनर से इस प्रयास को मैच की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग बताया गया। मिशेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच में अपनी टीम की कप्तानी की थी। लेकिन टीम ने टेस्ट मैच में विलियम समरविले, एजाज पटेल और रचिन रविंद्र को चुना। प्लेइंग इलेवन में कीवी टीम ने इन तीन स्पिनर गेंदबाजों को तरजीह दी। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनर विलियम समरविले को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। एक ओर जहां बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल सीरीज के सबसे कामयाब गेंदबाज बने। वहीं समरविले पूरी सीरीज में कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। वह परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाए। 37 वर्षीय इस बोलर ने पूरी सीरीज में 69 ओवर बोलिंग की। इसमें उन्होंने 237 रन दिए। उनका इकॉनमी भी 3.43 का रहा। पूरी सीरीज में कम से कम 50 ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में वह सबसे महंगे बोलर साबित हुए।
No comments:
Post a Comment