![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87872591/photo-87872591.jpg)
नई दिल्ली टेस्ट सीरीज से ठीक दो दिन पहले सूर्यकुमार यादव को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है। दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल की बाई जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। प्रथम श्रेणी के सिकंदर है सूर्यकुमार भारत के लिए तीन वनडे और 11 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके सूर्यकुमार ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया है। लगातार कई सीजन धांसू प्रदर्शन करने के बाद मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी आईपीएल टीम में अपनी जगह पक्की की और अब टेस्ट डेब्यू के भी काफी नजदीक है। 77 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम 5326 रन है, जो उन्होंने 44 की धांसू एवरेज से बनाए हैं। 14 शतक लगा चुके सूर्या ने एक डबल सेंचुरी भी मारी है। कब तक फिट होंगे राहुलराहुल यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम के शुरुआती अभ्यास सत्र में शामिल नहीं थे। इसमें टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया। अब अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला की तैयारी के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैबिलिटेशन करेंगे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के लिए अब वह एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।’ क्या शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग? राहुल ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इस 29 साल के बल्लेबाज के नाम 35.16 की औसत से 2321 रन हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन का है, जो उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में बनाया था। शुभमन गिल को टीम के नेट सत्र के दौरान मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए देखा गया । श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने भी नेट में बल्लेबाजी की। भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋधिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण।
No comments:
Post a Comment