![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87743082/photo-87743082.jpg)
सेवानिया (मध्य प्रदेश)पूर्व महान बल्लेबाज ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के दूरदराज के गांव सेवानिया का दौरा करके बच्चों की विभिन्न सामाजिक कल्याण परियोजनाओं का जायजा लिया। तेंडुलकर विभिन्न सामाजिक कल्याण परियोजनाओं से जुड़े हैं जिसमें उनके दिवंगत पिता प्रोफेसर रमेश तेंडुलकर की याद में स्कूल भी शामिल है। तेंडुलकर का फाउंडेशन विभिन्न परियोजनाओं से जुड़ा है जिसमें बच्चों को पोषक भोजन उपलब्ध कराना और ‘सेवा कुटीर’ के जरिए खेलों से जुड़ने का मौका देना शामिल है। तेंडुलकर के फाउंडेशन से समर्थित एनजीओ परिवार इन जनजातीय बच्चों के लिए सेवा कुटीर का संचालन करता है। तेंडुलकर ने युवा शिक्षकों से बात की और रसोई भी देखी जिससे कि समझ सकें कि कैसे बच्चों के लिए पोषक भोजन तैयार किया जाता है। इस दौर के हिस्से के तौर पर तेंडुलकर संदलपुर भी गए और स्कूल के निर्माण का जायजा लिया जो उनके फाउंडेशन के सहयोग से बन रहा है। इस रिहायशी स्कूल में जनजातीय लड़कियों और लड़कों को मुफ्त शिक्षा की सुविधा मिलेगी और 10 साल में लगभग 2,300 बच्चों को यहां जगह मिलेगी।
No comments:
Post a Comment