![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87650873/photo-87650873.jpg)
दुबईआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में से चार में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचा है। देखा जाय तो यह मैच पाकिस्तान के लिए बड़ा चुनौती बनते दिख रहा है। दरअसल, दुबई की पिच पर जो पिछले 11 मुकाबले खेले गए हैं उसमें 10 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। आप कह सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस के साथ ही आधा मैच अपने नाम कर लिया है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए यहां बैटिंग आसान है। ओस बोलिंग करने वाली टीम को परेशान करती है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान यहां ओस की चुनौती से कैसे निपटती है। 2010 के सेमीफाइनल की याद हो गई ताजापाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज जब भिड़ेंगी तो दोनों देशों के बीच 2010 वर्ल्ड कप में हुई भिड़ंत की याद ताजा हो उठेगी। इसी बार की तरह पाकिस्तान की टीम जबरदस्त फॉर्म में थी और अपने सभी पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम के सामने लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका था। लेकिन, माइक हसी की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। ऑस्ट्रेलिया इलेवन : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड। पाकिस्तान इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी।
No comments:
Post a Comment