![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87651918/photo-87651918.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तान के (Babar Azam) ने टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। बाबर ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 27 वर्षीय पाक कप्तान ने यह रिकॉर्ड आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर ने इस दौरान भारतीय टी20 टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ यह उपलब्धि अपने नाम की। बाबर ने यह कारनामा 62 पारियों में किया वहीं कोहली को 2500 टी20 इंटरनैशनल रन बनाने के लिए 68 पारियों का सहारा लेना पड़ा था। बाबर इस मैच में 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 34 गेंदों पर 5 चौके लगाए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (78) हैं। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 83 जबकि आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने 89 पारियों में अपने 2500 रन पूरे किए थे। बाबर ने मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त बाबर किसी एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। मौजूदा विश्व कप में बाबर 303 रन बना चुके हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन के नाम था। हेडन ने 2007 के टी20 विश्व कप में 265 रन बनाए थे। बाबर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ चौथा अर्धशतक लगाया था इससे पहले बाबर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में 66 रन की पारी खेली थी। बाबर का यह इस टी20 विश्व कप में चौथा अर्धशतक था। उन्होंने किसी एक टी20 विश्व कप में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बाबर ने टी20 करियर का 25वां अर्धशतक जड़ा था। इससे पहले एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड र मैथ्यू हेडन और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था। दोनों के नाम एक समान 4-4 अर्धशतक जड़े हैं।
No comments:
Post a Comment