![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87027246/photo-87027246.jpg)
नई दिल्ली केन्या की लंबी दूरी की धाविका एग्नेस टिरॉप वेस्टर्न की मौत हो गई। 25 साल की यह युवा ऐथलीट अपने ही घर में बुधवार को मरी मिली। एग्नेस की लाश में चाकू के कई घाव मिले हैं। पुलिस को शक है कि एग्नेस की हत्या में उनके पति का ही हाथ है क्योंकि वारदात के बाद से वह फरार चल रहा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत चुकीं मेडल एग्रेस टिरॉप केन्या की स्टार एथलीट हैं। दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल भी जीत चुकी थीं। 2015 में महज 19 साल की उम्र में चैंपियन बनने वाली एग्नेस ने साल 2017 और 2019 में 10 हजार मीटर की रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं इस साल हुए तोक्यो ओलिंपिक्स में वह 5000 मीटर के इवेंट में पदक जीतने से चूक गईं थी, उन्हें चौथे स्थान पर फिनिश करना पड़ा था। केन्या के ऐथलेटिक फेडरेशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केन्या ने एक हीरा खो दिया।’ केन्या के राष्ट्रपति ने भी जताया दुखकेन्या के राष्ट्रपति उथरु केन्याट्टा ने कहा कि, 'हमने एक उभरती हुई स्टार खिलाड़ी को खो दिया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखी करने वाली खबर है। पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment