![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82878327/photo-82878327.jpg)
नई दिल्ली कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के आगामी सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट का आयोजन 28 अगस्त से होगा। फाइनल मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। सभी मैच सैंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी छह टीमों ने 26 मई को ड्राफ्ट से पहले खिलाड़ियों की रिटेन और ट्रेड सूची दे दिया है। पिछले अप्रैल में ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) का जमैका तलावाहास के साथ रिश्तों में कुछ खटास की खबरें आई थीं। ऐसा लग रहा था कि इस बार तलावाहास फ्रैंचाइजी इस खिलाड़ी को रिलीज कर देगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। तलावाहास ने रसेल को टीम में बनाए रखा है। साल 2017 और 2018 में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwyane Bravo) इस बार सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को गयान अमेजन वॉरियर्स ने कप्तान बनाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन ओवरसीज प्लेयर क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे। ग्रीन को फ्रैंचाइजी से रिलीज कर दिया है। वॉरियर्स ने इस बार 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इन खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी ने रिटेन और ट्रेड किया है : - त्रिनिबागो नाइट राइडर्स रिटेन खिलाड़ी : कायरन पोलार्ड, सुनील नारायण, कॉलिन मुनरो, डेरेन ब्रावो, लेंड्स सिमंस, खैरी पियरे, सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, टिओन वेबस्टर, अकील हुसैन, जयदेव सीअल्स, अली खान। ट्रेड -दिनेश रामदिन को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से ट्रेड किया। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स रिटेन खिलाड़ी : इविन लुइस, फेबियन ऐलन, शेल्डन कॉट्रेल, रेयड एमिरट, जॉन रस जगेसेर, जोशुआ डा सिल्वा, डोमिनिक ड्रेक्स। ट्रेड : शेरफेन रदरफोर्ड को गयाना से और ड्वेन ब्रावो को त्रिनिबागो नाइट राइडर्स से ट्रेड किया। बारबाडोस ट्राइडेंट्स रिटेन खिलाड़ी जेसन होल्डर, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श, रेमन रेइफर, जस्टिन ग्रीव्स, नईम यंग, जोशुआ बिशप। गयाना अमेजन वॉरियर्स रिटेन खिलाड़ी निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमेयर, इमरान ताहिर, ब्रेंडन किंग, नवीन उल हक, रोमारियो शेफर्ड, चंद्रपॉल हेमराज, ओडीन स्मिथ, एंथपनी ब्रैंबले, केविन सिंकलेयर, अशमद नेड। जमैका तलावाहास रिटेन खिलाड़ी आंद्रे रसल, कार्लोस ब्रेथवेट, रोवमैन पॉवेल, फिडेल एड्वडर्स, वीरसैमी परमैल, रयान परसॉड। सेंट लूसिया जॉक्स रिटेन खिलाड़ी आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, रहकीम कॉर्नवॉल, रोस्टन चेज, ओबेड मैक्के, मार्क देयाल, जावेले ग्लेन। पिछली बार त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया था। सेंट लूसिया जॉक्स ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को रिलीज कर दिया है।
No comments:
Post a Comment