![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82653681/photo-82653681.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। कड़े बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने 4 मई को टूर्नामेंट को बीच में ही रोकने का फैसला लिया था। मौजूदा आईपीएल में कुल 29 मैच खेले गए जबकि 31 मैच खेले जाने बाकी हैं। ऐसे में अब खबर यह आ रही है कि इस टी20 लीग के शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था। हाल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वैक्सीन का पहला डोज लिया था। 32 वर्षीय कोहली ने लोगों से अपील की थी कि जितना जल्दी हो सके वह भी खुद को वैक्सीनेट करा लें। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ' जब फ्रैंचाइजी ने कोरोना की वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाने का ऑफर दिया तो कई खिलाड़ियों ने इससे इनकार कर दिया था। यह कोई गलती नहीं थी बल्कि जागरूकता की कमी थी।' रिपोर्ट की मानें तो खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच जागरूकता की कमी थी। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ' खिलाड़ियों को लगा कि वह बायो बबल में सुरक्षित हैं और उन्हें वैक्सीन लगवाने की कोई जरूरत नहीं है। फ्रैंचाइजी ने भी ज्यादा दबाव नहीं दिया। इसके बाद अचानक सभी चीजें कंट्रोल से बाहर हो गईं।' होने के बाद इन खिलाड़ियों ने लगवाया कोरोना का टीका भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी कोरोना के टीके का पहला डोज ले लिया है। हालांकि अब तक अधिकतर भारतीय खिलाड़ी खुद को वैक्सीनेट करा चुके हैं जिनमें कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment