![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82658291/photo-82658291.jpg)
नई दिल्लीरोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र में नई टीम में शामिल हुए हैं। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं। अपनी पसंदीदा फ्रैंचाइजी में जाने के बाद से वह सोशल मीडिया पर कहीं अधिक ऐक्टिव रहने लगे हैं। अक्सर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह और जडेजा CSK की जर्सी में किसी मुद्दे पर बात करते दिख रहे हैं। यह तस्वीर प्रैक्टिस सेशल के दौरान की है। ओपनर बल्लेबाज उथप्पा ने तस्वीर के साथ जड्डू को इंस्टाग्राम टिप्स के लिए थैंक्स तो कहा ही साथ ही पॉइंटी दाढ़ी को लेकर जानकारी मांगी। उन्होंने लिखा- जड्डू अपने अद्भुत ऐथलेटिक खेल के साथ मैदान पर देखना हमेशा खुशी की बात होती है और पिछले 2 वर्षों में आपने अपने खेल को जिस अंदाज में डेवलप किया है वह शानदान है। मैदान पर और बाहर दोनों जगह एक महान इंसान। उन्होंने आगे लिखा- इंस्टाग्राम टिप्स के लिए धन्यवाद। हम जल्द ही मिलेंगे और शायद आप मुझे दिखा सकते हैं कि आप अपनी नुकीली दाढ़ी को कैसे बनाए रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोजी भी शेयर की। इस पर जडेजा ने भी रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा- हाहाहाहाह रॉबी भाई दयालु शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हालांकि, आपके हैशटैग पसंद आए। बता दें कि उथप्पा ने हैशटैग के रूप में #ravindrajadeja #sirjadeja #WhistlePodu #robinuthappa #YellowArmy #CSK #SuperFam #India #IPL #chennai #Brothers #Jaddu #Practicesesh #beardtalks #Yellove #Socialmediatips #beardking इतनी सारी बातें डाली थीं।
No comments:
Post a Comment