![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82602905/photo-82602905.jpg)
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के पिता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। दूसरी ओर मां की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव बताई जा रही है, हालांकि उनका इलाज घर पर ही जारी है। युजी की पत्नी और यूट्यूबर धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। पिता की हालत ज्यादा खराबधनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया, ‘मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैं अस्पताल में थी और मैंने बहुत खराब हालत देखी है। दोनों में गंभीर लक्षण हैं। ससुर भर्ती हैं जबकि सास का घर पर ही उपचार हो रहा है। मैं पूरा ध्यान दे रही हूं, लेकिन आप सब घर पर रहिए और परिवार का पूरा ध्यान रखिए।’ धनश्री की मां और भाई भी हुए थे संक्रमितजिस वक्त धनश्री अपने क्रिकेटर पति युजवेंद्र का मनोबल बढ़ाने के लिए आईपीएल के बायो-बल में थीं तभी उनकी मां और भाई भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि अब दोनों ठीक हो चुके हैं। धनश्री ने उस वक्त को भी काफी मुश्किल बताया। खुद को लाचार और मजबूर कहने से भी नहीं हिचकिचाई। ऐसे नाजुक मौके पर परिवार से दूर रहने को काफी मुश्किल बताया। हालांकि अब दोनों पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment