![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82598788/photo-82598788.jpg)
नई दिल्ली भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का स्थान फिर कब्जा लगा लिया है। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम चोटी के और करीब पहुंच गई है। वह भारत से सिर्फ एक अंक पीछे है। आईसीसी ने गुरुवार को ताजा रैंकिंग जारी की है। उसने सोशल मीडिया पर ताजा रैंकिंग साझा की है। भारत ने एक रेटिंग पॉइंट हासिल की है। इससे उसके कुल 121 अंक हो गए हैं। इस बीच न्यूजीलैंड ने अपने खाते में दो अंक जोड़े हैं। अब उसके 120 अंक हैं। ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग से भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक नया आयाम जुड़ जाएगा। यह मैच अगले महीने 18 तारीख से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
No comments:
Post a Comment