![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82356934/photo-82356934.jpg)
नई दिल्ली आईपीएल फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में तगड़ा झटका लगा है। राहुल को पेट में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंजाब को दिल्ली के खिलाफ आज शाम साढ़े बजे से अहमदाबाद में मैच खेलना था। ऐसे में राहुल इस मैच से बाहर हो गए हैं। पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। फ्रैंचाइजी के मुताबिक राहुल ने बीती रात पेट में तकलीफ की शिकायत की थी, जिसके बाद उनके टेस्ट कराए गए और उसमें एपेंडिसाइटिस की परेशानी सामने आई, जिसे दूर करने के लिए सर्जरी की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment