![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82356796/photo-82356796.jpg)
अहमदाबाददिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अस्वस्थ है जिसके कारण उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल टीम की कमान संभाल रहे हैं। पंजाब ने निकोलस पूरन की जगह डेविड मलान को भी अंतिम एकादश में शामिल किया है। दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पंजाब किंग्स (Playing XI) मयंक अग्रवाल (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), क्रिस गेल, डेविड मलान, दीपक हूडा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी। दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी साव, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, ललित यादव, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और आवेश खान। दिल्ली मौजूदा सीजन में उम्दा परफॉर्मेंस करते हुए अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, जिसने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। जबकि पंजाब टीम भले ही अभी तक सात में से चार मुकाबले हार चुकी हो, लेकिन उसने भी अपनी पिछली भिड़ंत में बेहतरीन खेल दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से पीट दिया था। यह मुकाबला टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के बीच का होगा जिसमें पंजाब के कप्तान केएल राहुल की तकनीक के सामने दिल्ली के ओपनर पृथ्वी साव की आक्रामकता होगी, जबकि क्रिस गेल अपनी शैली में ऋषभ पंत पर भारी पड़ने की कोशिश में होंगे। पंजाब किंग्स के युवा स्पिनर हरप्रीत बरार और रवि बिश्नोई दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी रविवार को आईपीएल के इस मैच में लय कायम रखकर प्लेऑफ में प्रवेश का टीम का दावा पुख्ता करने उतरेंगे। बरार ने आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में 19 रन देकर 3 और बिश्नोई ने भी 19 रन देकर 2 विकेट झटके थे। दोनों ने मिलकर आठ ओवर डाले और 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अब उनका सामना दिल्ली से है जिसका स्पिनरों के खिलाफ बेहतर रेकॉर्ड है। ओपनर धवन और पृथ्वी शानदार फॉर्म में भी हैं। धवन अब तक 311 और साव 269 रन बना चुके हैं जिसमें 71 फोर और 15 सिक्स शामिल हैं। स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत भी मैच विनर खिलाड़ी हैं। गुगली के महारथी बिश्नोई का लक्ष्य पंत को परेशान करने का होगा जो स्पिनरों को डीप मिडविकेट में खेलने के आदी हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गेंद पर पकड़ मजबूत रहती है और पारी आगे बढ़ने पर बल्लेबाजी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में पंजाब के फॉर्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल टॉस जीतने पर बल्लेबाजी चुन सकते हैं। उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 57 गेंद में नॉटआउट 91 रन की जोरदार पारी खेली थी। पंजाब के लिए हालांकि चिंता की बात यह है कि राहुल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। वहीं, दिल्ली की टीम में अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है। ऐसे में ललित यादव को बाहर रहना होगा, हालांकि केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल अपने हरफनमौला हुनर से टीम को संतुलन देते हैं। पिच: बैटिंग के लिए मददगार पिच है। शॉट खेलने पर बल्लेबाजों को निराश नहीं होना पड़ेगा। इस विकेट पर स्पिनरों को भी थोड़ी टर्न मिलने की संभावना है दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स
- कुल मैच 27
- दिल्ली जीता 12
- पंजाब जीता 15
- बेनतीजा 0
No comments:
Post a Comment