![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81492420/photo-81492420.jpg)
नई दिल्लीमुंबई के कप्तान पृथ्वी साव (Pritvi Shaw) को रविवार को यहां उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रोफी (Vijay Hazare Trophy) एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर ले जाया गया। मौजूदा टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर पृथ्वी (Prithvi Shaw) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पारी के 24वें ओवर में पहली स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी। उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (Madhav Kaushik) ने युवा लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी पर शॉट खेला तो गेंद जाकर पृथ्वी (Prithvi Shaw) को लगी। गेंद पृथ्वी के बायें पैर के आगे के हिस्से (शिन) पर लगी और दायें हाथ का यह बल्लेबाज दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर गया। पृथ्वी ने अब तक टूर्नामेंट में एक नाबाद दोहरे शतक (Prithvi Shaw Double Hundred) सहित कुल चार शतक जड़े हैं। फिजियो और टीम के साथी इसके बाद पृथ्वी (Prithvi Shaw) को मैदान से बाहर ले गए।
No comments:
Post a Comment