![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81504412/photo-81504412.jpg)
अमहमदाबाद भारत ने इंग्लैंड को पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में हरा दिया। भारत की जीत में युवा बल्लेबाज की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे किशन ने 32 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 6 विकेट पर 164 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने किशन के 56 और विराट कोहली के नाबाद 73 रन की मदद से 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। किशन ने शुरुआत से ही सकारात्मक रुख अपनाए रखा। किशन ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 94 रन की साझेदारी की। कोहली ने इस युवा बल्लेबाज की खूब तारीफ की। ईशान यूं तो झारखंड के लिए विकेटकीपिंग करते हैं लेकिन यहां उन्हें बतौर पर सलामी बल्लेबाज आजमाया और उन्होंने इस भूमिका को बहुत अच्छी तरह निभाया भी। विराट ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'मैं खास तौर पर ईशान का जिक्र करना चाहूंगा, मैंने तो वही किया जो मैं कर सकता था लेकिन उन्होंने मैच को विपक्षी टीम से छीन लिया।' ईशान इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और काफी प्रभावी बल्लेबाजी करते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमने उन्हें आईपीएल में अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाजों पर बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हुए देखा है। उन्हें पता था कि वह गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे हैं लेकिन वह पूरा सोच-समझकर बल्लेबाजी कर रहे थे।' भारत ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर लोकेश राहुल का विकेट खो दिया था। इसके बाद ईशान और कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के 94 रन जोड़े। ईशान खास तौर पर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। कप्तान कोहली ने भी माना कि यह साझेदारी मैच के लिहाज से काफी अहम थी। उन्होंने कहा, 'ईशान का काउंटर अटैक और हमारी साझेदारी आज के मैच में काफी अहम रही।'
No comments:
Post a Comment