![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81322658/photo-81322658.jpg)
नई दिल्लीभारतीट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Bishan Singh Bedi) सर्जरी के बाद अच्छे से रिकवर कर रहे हैं। उनका कुछ दिन पहले ही ऑपरेशन हुआ था। 74 साल की बेदी कुछ समय से ठीक नहीं थे। पहले वह फिसल गए थे और फिर उसके बाद उन्हें अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ा। एक सूत्र ने बुधवार को कहा, ‘उनके कई ऑपरेशन हुए हैं। उनकी एक सफल हार्ट बाईपास सर्जरी भी हुई है। फिर उन्हें अपने मस्तिष्क में रक्त के थक्के (Blood Clot in Brain) को हटाने के लिए एक ऑपरेशन से गुजरना पड़ा लेकिन वह अब ठीक हो रहे हैं। वह जल्द आईसीयू से बाहर आ सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘बेदी ‘पाजी’ एक बहुत ही निजी व्यक्ति हैं, और वह नहीं चाहते कि लोग उनकी बीमारियों पर चर्चा करें। उन्हें एक सप्ताह में छुट्टी दी जा सकती है।’ बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट और 10 वनडे मैचों में क्रमश: 266 और सात विकेट लिए हैं।
No comments:
Post a Comment