मुंबई मुंबई टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपना शिकंजा कस लिया है। भारत को इस टेस्ट को जीतने के लिए 5 विकेट की जरूरत है। मेजबान भारत ने मेहमान न्यूजीलैंड टीम के सामने 540 कर का पहाड़नुमा लक्ष्य दिया है। मैच में अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है। इस समय कीवी टीम मुश्किल में है। कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) की अगुआई वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 140 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। उसकी ओर से दूसरी पारी में डेरिल मिचेल ने सबसे अधिक 60 रन की पारी खेली। पहली पारी में 8 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल (Tom Blundell) दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके। ब्लंडल रन आउट होकर पवेलियन लौटे। कीवी टीम की पारी का 37वां ओवर अक्षर पटेल (Axar Patel) डाल रहे थे। स्ट्राइक पर थे ब्लंडल। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्लंडल मिडऑफ की ओर शॉट खेलते ही रन के लिए दौड़ पड़े। दूसरे छोर से हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) ने उन्हें रन के लिए मना भी किया। यहां पर कीवी खिलाड़ियों की तालमेल में कमी का फायदा उठाकर स्थानापन्न (KS Bharat) ने तेजी से गेंद को (Wriddhiman Saha) के पास थ्रो किया जिन्होंने गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं की। इस तरह कीवी टीम ने अपना पांचवां विकेट गंवाया। इस तरह से गेंद को विकेटकीपर ने खेला, कीपर ने थ्रो किया और कीपर ने ही उसे आउट भी किया। कीवी टीम ने अपना 5वां विकेट 129 के स्कोर पर गंवाया। ब्लंडल 6 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके। 60 रन बनाक आउट हुए डेरिल मिचेल पहली पारी में 62 रन पर ढेर होने वाली कीवी टीम दूसरी पारी में एक समय 55 पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 111 गेंदों पर 73 रन जोड़े। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने मिचेल (60) को आउट कर तोड़ा। न्यूजीलैंड अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि (0) भी रनआउट होकर चलते बने।
No comments:
Post a Comment