मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड () के खिलाफ मुंबई टेस्ट जीत के बेहद करीब है। मेजबानों ने मेहमान टीम को 540 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। भारतीय गेंदबाज इस टेस्ट जल्द से जल्द जीतना चाहते हैं। दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर आर अश्विन 3 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला जब विकेट पर गेंद लगने के बावजूद बल्लेबाज आउट नहीं हुआ। इसे देख गेंदबाज के साथ साथ फील्डर्स भी हैरान रह गए। मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 3 विकेट पर 114 रन बना चुकी थी। क्रीज पर थे डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) । ऑफ स्पिनर आर अश्विन न्यूजीलैंड की पारी का 32वां ओवर डालने के लिए आए। स्ट्राइक पर थे बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स। अश्विन के इस ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर जा लगी, लेकिन गिल्लियां अपनी जगह से हिली तक नहीं। इस घटना से कॉमेंटटर सहित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wirddhiman Saha) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैरान रह गए। जब यह घटना हुई उस समय निकोल्स 47 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे। इस समय निकोल्स 86 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद हैं। बड़ी जीत से 5 विकेट दूर भारत
No comments:
Post a Comment