![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88242942/photo-88242942.jpg)
अबू धाबीरेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन ने फॉर्मूला वन के इतिहास की सबसे रोचक रेस में से एक में लुईस हैमिल्टन को आखिरी लैप में पछाड़ते हुए अबू धाबी ग्रां प्री जीत ली और विश्व चैम्पियन बनने वाले पहले डच ड्राइवर बन गए। रोमांचक रेस जीतने वाले इस F1 ड्राइवर की ने खूब तारीफ की। यही नहीं, उन्होंने मैक्स की जीत को क्रिकेट से भी जोड़ा। उन्होंने लिखा- 1 गेंद पर 6 की आवश्यकता है और अनुमान लगाएं कि मैक्स वेरस्टैपेन ने इसे क्या मारा... अविश्वसनीय जीत। उल्लेखनीय है कि हैमिल्टन 7 बार खिताब जीतने का माइकल शूमाकर का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े थे। हर किसी को इस बात का यकीन भी रहा होगा कि हैमिल्टन इस रेस को जीत भी लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हैमिल्टन और वेरस्टाप्पेन ने आखिरी लैप में साथ शुरुआत की थी। पहले चार मोड़ में ही वेरस्टाप्पेन ने उन्हें पछाड़ दिया। रेडबुल ने 2013 के बाद पहली बार एफवन खिताब जीता। उसके बाद से हर बार मर्सीडीज जीतती आई है।
No comments:
Post a Comment