![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88239480/photo-88239480.jpg)
नई दिल्लीसाउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होना है। इससे ठीक पहले विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) से टीम इंडिया में वापसी का मौका (Shikhar Dhawan) को मिला था, लेकिन वह हाथ से जाता दिख रहा है। यह धुरंधर ओपनर दिल्ली की ओर से खेलते हुए आज फिर बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहा। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 42 गेंदें खेलीं, जबकि सिर्फ 18 रन ही बना सके। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपनी एक लहराती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इस तरह अनुभवी ओपनर शिखर धवन के लिए राह मुश्किल होती जा रही है। टी20 विश्व कप (T20 World Cup ) और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से नजरअंदाज करने के बाद धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की है। हालांकि इस घरेलू वनडे ट्रॉफी में शिखर के शुरुआती 4 मैचों में बल्ला अब तक खामोश रहा। उन्होंने सिर्फ 44 रन ही बनाए हैं। झारखंड के खिलाफ पहले मुकाबले में धवन शून्य पर आउट हो गए थे। हैदराबाद के खिलाफ भी दिल्ली के इस बल्लेबाज का बल्ला कमाल नहीं कर सका और वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। शनिवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसलिए मुश्किल है वापसीटीम इंडिया में फिलहाल रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी तीनों फॉर्मेट में ओपनर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा विजय हजारे टॉफी में लगातार तीन सेंचुरी जड़ने वाले रुतुराज गायकवाड़ भी टीम इंडिया के लिए दावा ठोक रहे हैं। ऐसे में शिखर धवन की फिलहाल टीम सिलेक्शन के सीन से लगभग बाहर ही नजर आते हैं। आखिरी इंटरनैशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला थाशिखर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच इस वर्ष जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेला था। श्रीलंका में उन्होंने टी20 और वनडे टीम की कप्तानी की थी। उस समय भारत की मेन टीम इंग्लैंड में मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी। धवन ने श्रीलंका में वनडे सीरीज में कुल 128 रन बनाए थे जिसमें नाबाद 86 रन की पारी भी शामिल थी। तीन टी20 मैचों की सीरीज में धवन के बल्ले से सिर्फ 86 रन ही निकले थे। साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडियाभारतीय टीम इस महीने साउथ अफ्रीका () का दौरा करने वाली है जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है जबकि वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होना अभी बाकी है। ऐसे में रुतुराज जो फॉर्म दिखा रहे हैं उसे सेलेक्टर्स के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।
No comments:
Post a Comment