![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87511318/photo-87511318.jpg)
अबु धाबी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 में आज बेहद अहम मुकाबला खेला जा रहा है। पिछले दोनों मैच में हार का मुंह देखने वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ भी टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से मिले दर्द को हिंदुस्तानी अबतक भूला नहीं पाए हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम के पास 3 मैचों में दो जीत है। भारत फिर हारा टॉस, अफगानिस्तान ने चुनी गेंदबाजी के लगातार तीसरे मैच में विराट कोहली टॉस गंवा बैठे। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पहले गेंदबाजी चुनी है। विराट भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। टीम इंडिया में इस अहम मुकाबले के लिए दो बदलाव किए गए। सूर्यकुमार यादव फिट होकर वापस ईशान किशन की जगह लेने टीम में तैयार हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को निगल बताया जा रहा है, जिसकी वजह से अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। बढ़िया खेल रहा अफगानिस्तान अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराने के अलावा पाकिस्तान को हार की कगार तक पहुंचा दिया था, लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में चार सिक्स लगाकर उनसे जीत छीन ली। अब मोहम्मद नबी और राशिद खान टी20 लीग में खेलने के अपने सारे अनुभव का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करना चाहेंगे ताकि अपनी टीम का दावा मजबूत कर सकें। अश्विन पर लेना होगा फैसलाइस फॉर्मेट में आखिरी तीन मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे विराट से बेहतर टीम सिलेक्शन की उम्मीद होगी। अश्विन जैसे गेंदबाज को बाहर रखने के फैसले पर बार-बार सवाल उठ रहे हैं। विश्व क्रिकेट में यह कभी सुनने में नहीं आया कि मौजूदा पीढ़ी के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक को छह महीने से टीम में शामिल करने के बावजूद अंतिम इलेवन में मौका नहीं दिया जा रहा। ये कहीं जिद तो नहींचार साल बाद अश्विन को सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया और सूत्रों की मानें तो विराट इसके पक्ष में नहीं थे। उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं देने के कोहली के फैसले को क्रिकेट हलकों में जिद माना जा रहा है। वरुण चक्रवर्ती की नाकामी ने साबित कर दिया है कि अनुभव के क्या मायने होते हैं। हुनर और प्रतिभा के मामले में भारत का कोई भी मौजूदा स्पिनर अश्विन के आसपास भी नहीं है। उनके खिलाफ एक ही बात है कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से चार साल पहले टीम से बाहर हुए। अनुभव की यहां जरूरतअब भारत को टूर्नामेंट में वजूद बनाए रखने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ उनके अनुभव की जरूरत है। अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जजाई और मोहम्मद शहजाद उनकी गेंदों का सामना शायद नहीं कर सकेंगे। कोहली अगर एक बार फिर अश्विन की अनदेखी करते हैं तो बाहरी और भीतरी आवाजें उठनी शुरू हो जाएंगी कि इस फैसले का कारण क्रिकेट से इतर और कुछ तो नहीं। सूर्य होंगे फिट तो हार्दिक होंगे बाहरअफगानिस्तान के लिए नई गेंद संभालने वाले हामिद असन और नवीन उल हक अपना दिन होने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन केएल राहुल और रोहित शर्मा की चुनौती उनके लिए कठिन होगी। दो खराब मैचों के बाद रोहित और राहुल वापसी की कोशिश में होंगे। सूर्यकुमार यादव फिट होने पर खेलेंगे और ईशान किशन को भी हार्दिक पंड्या की जगह उतारा जा सकता है। पंड्या दो मैचों में 35 गेंद में 31 रन ही बना सके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ राशिद और गुलबदीन नायब के बीच के ओवर अहम होंगे जिन्हें संभलकर खेलना होगा। नंबर्स गेम1 एक ही टी20 अर्धशतक लगा है भारत की ओर से अफगानिस्तान के खिलाफ अभी तक। 2012 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत जीता था 3 बार केएल राहुल को आउट कर चुके हैं अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान टी20 मैचों में संभावित प्लेइंग XIभारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब-उर रहमान, हामिद हसन, नवीन-उल-हक। पिच का हालअफगानिस्तान ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था और 160 रन का स्कोर बनाया था, जो कि मुख्य राउंड में किसी भी टीम द्वारा यहां बनाया गया हाईएस्ट स्कोर है। हालांकि यहां की पिच पर गेंद थोड़ी रुक कर आती है और रन बनाना आसान नहीं। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बोलिंग कर सकता है।
No comments:
Post a Comment