![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87511728/photo-87511728.jpg)
अबू धाबीटी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 का एक महत्वपूर्ण मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रहा है। भारतीय टीम को जहां पिछले दोनों मुकाबलों में क्रमश: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली है, वहीं अफगानिस्तान की टीम के पास 3 मैचों में दो जीत है। मैच का टॉस एक बार फिर भारत के खिलाफ गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। टीम की बात करें तो सूर्यकुमार यादव और आर. अश्विन की वापसी हुई है, जबकि वरुण चक्रवर्ती और ईशान किशन टीम से बाहर हुए हैं। दूसरी ओर, अफगानिस्तान टीम से रिटायरमेंट लेने वाले अशगर अफगान के अलावा मुजीब बाहर हुए हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर) हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, सैफुद्दीन अशरफ, गुलबदीन नायब, राशिद खान, हामिद हसन, नवीन-उल-हक। अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराने के अलावा पाकिस्तान को हार की कगार तक पहुंचा दिया था लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में चार सिक्स लगाकर उनसे जीत छीन ली। अब मोहम्मद नबी और राशिद खान टी20 लीग में खेलने के अपने सारे अनुभव का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करना चाहेंगे ताकि अपनी टीम का दावा मजबूत कर सकें। पिच का हालअफगानिस्तान ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था और 160 रन का स्कोर बनाया था, जो कि मुख्य राउंड में किसी भी टीम द्वारा यहां बनाया गया हाईएस्ट स्कोर है। हालांकि यहां की पिच पर गेंद थोड़ी रुक कर आती है और रन बनाना आसान नहीं। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बोलिंग कर सकता है। मौजूदा टॉप परफॉर्मरभारत -बैट्समैन: विराट कोहली (2 मैच, 66 रन, स्ट्राइकरेट 100.00) बोलर: जसप्रीत बुमराह (मैच 2, विकेट 2, इकॉ. 5.12) अफगानिस्तान-बैट्समैन: नजीबुल्लाह जादरान (3 मैच, 88 रन, स्ट्राइक रेट 133.33) बोलर: राशिद खान (3 मैच, 7 विकेट, इकॉ. 4.74) नंबर्स गेम
- 1 एक ही टी20 अर्धशतक लगा है भारत की ओर से अफगानिस्तान के खिलाफ अभी तक। 2012 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत जीता था
- 3 बार केएल राहुल को आउट कर चुके हैं अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान टी20 मैचों में
No comments:
Post a Comment