![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2087948268/photo-87948268.jpg)
रवि अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन बहस क्या हुई इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर लोग जमकर मौज ले रहे हैं। तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।
![अंपायर से भिड़े अश्विन तो लोग लेने लगे मौज, इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ अंपायर से भिड़े अश्विन तो लोग लेने लगे मौज, इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87948268,width-255,resizemode-4/87948268.jpg)
कानपुर
रवि अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन बहस क्या हुई इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर लोग जमकर मौज ले रहे हैं। तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। पूरे वाकये पर मीमबाज जो बम इंटरनेट पर फेंक रहे हैं, उसे देखकर चेहरे की मुस्कुराहट बढ़ ही जाएगी।
Ashwin and nitin menon at end of today #INDvsNZ https://t.co/ftuoJ9p2ff
— Jaynil (@jaynildave) 1637991359000
So far NZ batters survived 3 times because of poor umpiring Ashwin and Jadeja missed thier wickets thrice. #INDvNZ… https://t.co/idgKMSajSK
— Shakti Singh Parihar (@aviparihar1) 1637998417000
🤣🤣 #Ashwin #INDvNZ https://t.co/LC0apvs13b
— Jai Upadhyay (@jay_upadhyay14) 1638005281000
How other players Prepare for the game Vs How #Ashwin prepared for the game #INDvsNZ https://t.co/RAxtisTNXS
— Random Person 🇮🇳 (@Parthi16108) 1638000691000
आखिर हुआ क्या था?![आखिर हुआ क्या था? आखिर हुआ क्या था?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87948379,width-255,resizemode-4/87948379.jpg)
दरअसल, दूसरे विकेट की तलाश में कुछ नया करने की फिराक में अश्विन राउंड द विकेट बोलिंग करने लगे। मगर बॉल फेंकने के बाद फॉलो थ्री में ही घूमकर ओवर द विकेट तक पहुंच जाते। इस दौरान वह पिच को क्रॉस करते हुए अंपायर के साथ-साथ नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज का रास्ता भी रोक रहे थे।
No comments:
Post a Comment